रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले से एक सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें एक पूर्व सोसायटी प्रबंधक ने व्हाट्सएप पर शख्स की फोटो भेजकर हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी दी, लेकिन शराब के नशे में धुत्त सुपारी किलर ने गलत व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस की तगड़ी जांच और सटीक कार्रवाई के चलते 10 दिन में हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें : CG News : बड़ी बहन ने छिपाया मोबाइल, तो गुस्से में आकर 10वीं की छात्रा ने जूं मारने वाला तेल पीकर किया सुसाइड
“व्हाट्सएप” पर भेजे गए एक फोटो से शुरू हुई यह कहानी, एक परिवार की तबाही और पांच युवाओं की जिंदगी की बरबादी पर खत्म हुई. फिल्मी अंदाज में 10 सितंबर 2025 को ग्राम दाबों, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्र, जिला मुंगेली में दो युवकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, इसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक घायल हो गया.

पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 सितंबर को रात करीब 9 बजे हेमचंद और हेमप्रसाद नवोदय विद्यालय के सामने रोड किनारे बैठे थे, तभी अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड से हमला किया. हेमप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेमचंद किसी तरह से भागने में कामयाब हो गया.
गठित हुई विशेष टीम
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आईपीएस भोजराम पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, SDOP मुंगेली मयंक तिवारी, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, साइबर सेल मुंगेली की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और मुखबिर सूचना के जरिए हत्या की पूरी साजिश की परत-दर-परत खुलती गई.

50 हजार में दी हत्या की सुपारी
गिरफ्तार मुख्य आरोपी तरवरपुर धान खरीदी सोसायटी के पूर्व प्रबंधक नेतराम साहू ने पूछताछ में बताया कि “तुलसी साहू और उसका बेटा नरेंद्र उर्फ पप्पू, मेरे खिलाफ धान खरीदी में अनियमितता को लेकर कोर्ट में परिवाद कर चुके थे. मेरी नौकरी चली गई थी. कोर्ट से बहाली के बाद भी वे लोग मुझे ड्यूटी जॉइन नहीं करने दे रहे थे. इसी कारण मैंने पप्पू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.”
यह आदमी मुझे परेशान कर रहा
नेतराम ने अपने साले सुनील साहू को हत्या की सुपारी दी और व्हाट्सएप पर पप्पू की तस्वीर भेजते हुए कहा, “ यह आदमी मुझे बहुत परेशान कर रहा है. तुम अपने दोस्तों को लेकर इसे खत्म कर दो. तुम्हें 50 हजार रुपए दूंगा.” सुनील साहू ने अपने दोस्त शुभम पाल, गौकरण साहू और एक विधि से संघर्षरत बालक को शामिल किया. सभी आरोपी नेतराम के घर चातरखार में 3 दिन रुके. फिर 10 सितंबर की शाम चारों ने छत से लोहे के पाइप निकालकर रखे और मोटर साइकिल के नंबर प्लेट हटाकर निकल पड़े.
गलत युवक को मार डाला
रात 8.30 बजे नेतराम ने फोन कर बताया – “टारगेट रोड किनारे शराब पी रहा है, वहीं उसकी बाइक खड़ी है. वहीं मार देना.” चारों आरोपी वहां पहुंचे, शराब पीने लगे और दो युवकों को बैठे देखा. शुभम ने पूछा – “तुममें से पप्पू कौन है?” जवाब मिला – “हम पप्पू नहीं हैं.” इसके बावजूद सुनील ने एक युवक (हेमप्रसाद) के सिर पर पीछे से लोहे की पाइप से दो वार किए और शुभम ने उसके सीने व चेहरे पर हमला किया. साथ बैठे हेमचंद साहू किसी तरह भाग निकला. दरअसल, जिसे मारना था, वो पप्पू नहीं था. सुपारी किलर ने नशे में गलत युवक को मार डाला.
हत्या के बाद की फोन पर पुष्टि
हत्या के बाद सुनील ने नेतराम को फोन कर बताया – “जिसे मारना था, उसे मार दिए हैं.” इसके बाद आरोपी मृतक का मोबाइल, प्रार्थी की मोटरसाइकिल और खुद की बाइक लेकर मुंगेली से होते हुए चकरभांठा, बिलासपुर चले गए. लेकिन कानून के लंबे हाथ आरोपियों तक आखिरकार पहुंच गए.
पहुंच गए कानून के लंबे हाथ
मुखबिर की सूचना पर सुनील साहू को ग्राम झझपुरीकलां से हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल की.इसके बाद शुभम पाल, गौकरण साहू और विधि से संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो लोहे की पाइप, लूटा गया मोबाइल और मोटर साइकिल,वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (CG-28 N-4552) भी बरामद कर लिए गए.
पांच के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई
सभी आरोपियों पर थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 53/2025 के तहत धारा 103(1), 309(4), 238, 61(2)(A), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में 43 वर्षीय नेतराम साहू निवासी सिल्ली, हाल झगरहट्टा, 20 वर्षीय सुनील साहू निवासी पौनी पौंसेरा, थाना पंडरिया, 18 वर्षीय शुभम पाल वार्ड 15, चकरभांठा, 20 वर्षीय गौकरण साहू निवासी बड़े पौनी, थाना फास्टरपुर और एक विधि से संघर्षरत बालक (गोपनीय) नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों से जप्त सामग्री
आरोपियों के कब्जे से दो लोहे के पाइप, मृतक का मोबाइल, प्रार्थी की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के अलावा षड्यंत्रकारी नेतराम की बोलेरो को जब्त किया गया. मामले के निराकरण में फास्टरपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरिजाशंकर यादव के अलावा साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर सहित समस्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें