मनेंद्र पटेल, दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरा पारा में दो सगे भाइयों के बीच हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। शनिवार आधी रात करीब 12 बजे छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर मंझले भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन अस्पताल नहीं ले गए। रविवार सुबह मोहल्लेवासियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुदामा ठाकुर के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका 25 वर्षीय छोटा भाई शरद ठाकुर है। तीन भाइयों में सुदामा मंझला और शरद सबसे छोटा था। उनका एक बड़ा भाई चंद्रशेखर ठाकुर भी है। माता-पिता के निधन के बाद तीनों भाई अपनी मौसी और मौसा के साथ एक ही घर में रह रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो गई थी। वह कोई काम नहीं करता था और अक्सर अपने खर्च के लिए भाइयों से पैसे मांगता था। शनिवार रात इसी बात को लेकर सुदामा और शरद के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर शरद ने कुल्हाड़ी (टंगिया) से सुदामा के गले और चेहरे पर वार कर दिया।

हमले के बाद पड़ोसियों ने घायल सुदामा को खून से लथपथ देखा और परिजनों से पूछा तो उन्होंने शुरुआत में गुमराह करते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया है। मामला पुलिस तक पहुंचा, तो टीम मौके पर पहुंची और सख्ती से पूछताछ की। तब सच्चाई सामने आई कि विवाद के चलते छोटे भाई शरद ने ही सुदामा की जान ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H