![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पंजाब के श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में आज दोपहर करीब डेढ़ बजे दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए. इस झगड़े के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा कर्मचारी मौके से फरार हो गया. दोनों कर्मचारी आपस में रिश्तेदार थे.
सहकर्मियों के अनुसार, अकाउंट्स ब्रांच में काम करने वाले सुखबीर सिंह और दरबारा सिंह के बीच दोपहर के समय पारिवारिक विवाद को लेकर बहस शुरू हो गई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान सुखबीर सिंह ने दरबारा सिंह पर पांच बार तलवार से वार किया. दरबारा सिंह के बेहोश होने तक सुखबीर हमला करता रहा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/1722681957994.webp)
इसके बाद दरबारा सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसजीपीसी अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह दोनों लड़ते हुए घर से आए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना के बाद सुखबीर सिंह मौके से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हरमंदिर साहिब के मैनेजर जगतार सिंह ने बताया कि आज सुखबीर सिंह अपने दो साथियों के साथ आया था. सुखबीर को कुछ समय पहले धर्म प्रचार कमेटी में शामिल किया गया था.
उन्होंने बताया कि कमेटी ने सुखबीर को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि मृतक दरबारा सिंह 31 अक्टूबर को सेवा मुक्त होने वाला था. आरोपी सुखबीर एसजीपीसी के क्वार्टर में रहता था, जबकि मृतक दरबारा सिंह गांव कादराबाद का निवासी था.
- आस्था का अद्भुत नजाराः माघ पूर्णिमा पर 1.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, जानिए कितने लोग अब तक कर चुके हैं स्नान…
- Bihar News: इंजीनियरिंग शॉप में दिनदहाड़े घुसे 12 बदमाश, फायरिंग कर हुए फरार
- नाराज शिंदे को मनाने CM देवेंद्र फडणवीस ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी, इस कमेटी का बनाया सदस्य
- बदमाशों की गुंडागर्दी: मामूली टक्कर पर स्कूल बस चालक को बल्ले से पीटा, Video वायरल
- बिरयानी बनने के बाद… नगर अध्यक्ष ने कहा- तेज पत्ती जैसे कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय का किया इस्तेमाल