कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के भांजे आलोक मिश्रा का 16 वर्षीय बेटा आरव मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पुराने कानपुर के कोहना क्षेत्र की है, जिसने पूरे परिवार और इलाके को सदमे में डाल दिया है. छात्र के पास से बरामद सुसाइड नोट में आत्माओं की तरफ से परिवार वालों की हत्या या आत्महत्या करने की धमकी देने की बात लिखी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है।
सुसाइड नोट में लिखा है कि छात्र को कुछ लोगों की छवि दिखाई देती थी। जो उसे परिवार वालों की हत्या करने के लिए उकसाती थी। वह छात्र से कहती थी कि या तो परिवार वालों को मार दो या खुद मर जाओ। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, आलोक मिश्रा अपनी पत्नी दिव्या, बेटी मान्या और बेटे आरव के साथ कोहना क्षेत्र में रहते हैं. आलोक मिश्रा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का भांजा हैं. बताया जा रहा है कि आरव कक्षा 11 का छात्र था और हाल ही में मानसिक तनाव में दिखाई दे रहा था. परिजनों के अनुसार, दीवाली से पहले आरव ने अपनी बहन को बताया था कि उसे अज्ञात लोगों के चेहरे दिखाई देते हैं, जो उसे कहते हैं कि या तो परिवार को खत्म कर दो या खुद मर जाओ. परिवार ने उस समय उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया.
छठ पूजा के दौरान आरव के माता-पिता भागलपुर गए हुए थे और बहन कॉलेज के हॉस्टल में थी. घर पर आरव अपनी दादी के साथ था. शाम को जब दादी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिला. जब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो आरव को पंखे से लटका पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. कोहना थानाध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है और सुसाइड नोट में आत्माओं द्वारा सताए जाने का उल्लेख है.
घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है. कई भाजपा विधायक और स्थानीय नेता सोमवार को परिवार से मिलने पहुंचे और संवेदना व्यक्त की. इस दर्दनाक हादसे ने न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को हिला दिया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरव की मानसिक स्थिति क्या थी और उसे इस कदम तक पहुंचाने के पीछे कोई बाहरी दबाव या भ्रम की स्थिति तो नहीं थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

