Double murder in pune: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुणे (Pune) के राजगुरू नगर (Rajgurunagar) में दो बहनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों का मर्डर कर शव को एक इमारत के पास ड्रम में रख दिया गया. इस डबल मर्डर से इलाके में हडकंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों का रेप (Rape) कर उनका मर्डर (Murder) कर दिया गया. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
पुणे के राजगुरु नगर शहर से बुधवार को 8 और 9 साल की दो छोटी बच्चियां घर के पास खेलते हुए लापता हो गई थीं. बुधवार की रात उनका शव एक इमारत के पास ड्रम में मिले पाए गए हैं. परिजनों ने उनकी तलाश की, तो कहीं पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने आस-पास के सभी बिल्डिंग, सड़क, गली में उनकी तलाश की लेकिन रात में राजगुरु नगर शहर के पास एक इमारत के पास ड्रम में दोनों बच्चियों के शव मिले.
दुष्कर्म की आशंका
दोनों बच्चियों के शवों की स्थिति को देख कर यह आशंका जताई जा रही है कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया है. राजगुरु नगर पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेज दिया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
दोनों बहनों की उम्र 8 और 9 साल बताई जा रही है. पीड़ित परिवार के घर के ऊपर एक शेफ रहता है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उसी ने इन बहनों की हत्या की है. यह शेफ दोनों बहनों को बहला फुसला कर अपने घर ले गया था और वहां उसने एक बहन के साथ रेप की कोशिश की. बच्ची ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी. पकड़े जाने के डर से आरोपी ने एक बहन की जान ले ली और फिर उसने दूसरी बहन को भी मार दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इसके बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए घर के पास वाली बिल्डिंग के पास एक ड्रम में रख दिया. राजगुरु नगर पुलिस ने शुरुआत में किडनैपिंग का केस दर्ज किया था. जांच के दौरान यह चौंकाने वाली घटना सामने आई. इस मामले में आरोपी शेफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वास्तव में हुआ क्या था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक