रायपुर. अंतर रेल हिंदी नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 20 नवंबर तक क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, भुसावल में किया गया. जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे रायपुर मंडल के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित नाटक “मुर्गीवाला“ तृतीय स्थान पर रहा. नाटक जहां एक ओर शासन की ढीली व्यवस्थाओं पर व्यंग्य बाण बेधती रही वहीं दूसरी ओर कलाकारों के हास्य अभिनय से दर्शकदीर्घा में काफी चर्चित रही. मध्य रेलवे द्वारा प्रस्तुत नाटक “दृष्टि“ एवं पूर्वी सीमांत रेलवे द्वारा नाटक “देवघर के सपने“ क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहीं.

दपूम रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे कलाकारों एवं अन्य रेल कर्मियों के नाट्यकला के प्रति रुचि व हिन्दी प्रचार के उद्देश्य से अंतर रेल हिन्दी नाट्य प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष रेल मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है.

मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर कौशल किशोर ने भी विजेता टीम के दल प्रबंधक एलवीएसपी रेड्डी व साथी कलाकारों को आगामी नाट्य प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया. अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा एवं अमिताव चौधरी सहित सभी अधिकारियों ने मंडल सांस्कृतिक संघ के सदस्यों को बधाई दी.