स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है. पहले दिन दबदबा बनाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. रोहित शर्मा ने शतक और रवींद्र जडेजा की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 177 रनों के जवाब में 7 विकेट पर 265 रन बना लिए है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने में अभी आधे घंटे का समय बाकी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कराया.

मर्फी ने नागपुर टेस्ट में अपने चयन का सही साबित करते हुए भारत के शीर्षक्रम को हिला कर रख दिया. उन्होंने पहले दिन भारतीय उपकप्तान केएल राहुल को अपने ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा था. दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने दूसरे दिन आर. अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का विकेट लेकर उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जो एश्टन एगर को नजरंदाज कर मर्फी को प्लेइंग इलेवन में जगह देने को गलत बता रहे थे. 22 वर्षीय यह गेंदबाज टेस्ट डेब्यू पर विरोधी टीम के पहले 4 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले 1901-02 में सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जैक सौंडर्स और 1957-58 में इयान मैककिफ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

इसके अलावा मर्फी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले चौथे ऑफ स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने पदार्पण कर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को पगबाधा आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले 1986-87 में पीटर टेलर (78 रन पर 6 विकेट) ने सिडनी में इंग्लैंड, 2008-09 में जेसन क्रेजा (215 रन पर 8 विकेट) ने वीसीए जामठा में भारत, 2011 में नाथन लियोन (34 रन देकर 5 विकेट) ने गाले में श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हैं.