भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल जातिगत समीकरणों को साधने को लेकर आस्था का सहारा ले रहे है। विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेता अपना कद ऊंचा करने और अपने विधानसभा क्षेत्र में पब्लिक के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाने को लेकर मूर्तियां के आर्डर दे रहे है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मूर्तिकारों के पास मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ उन राज्यों से भी मूर्तियों के ऑर्डर आ रहे जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
ग्वालियर के प्रसिद्ध मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा के पास इस समय जातिगत समीकरणों को साधने के लिए मूर्तियों के ऑर्डर आ रहे हैं। इनमें से प्रमुख मूर्तियां महाराणा प्रताप, बाबा साहब, अटल बिहारी, सरदार पटेल और आस्था के लिए भगवान श्रीराम, हनुमान जी और सप्तऋषि की मूर्तियों के लगातार ऑर्डर आ रहे हैं। खास बात यह है कि दो माह तक इन सभी मूर्तियों को बनाकर तैयार करना है। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दीपक विश्वकर्मा का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले लगभग 200 से 300 मूर्तियां तैयार करने के आर्डर उन्हें मिले है। 15 लोगों की टीम दिन-रात मूर्तियां बनाने में जुटी हुई है।
मूर्तिकार दीपक का कहना है कि वर्ष 2023 के अंत में देश के कई राज्यों में चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार मूर्तियों के बॉर्डर दे रहे हैं। इन मूर्तियों में सबसे अधिक भगवान श्रीराम, महाराणा प्रताप, भीमराव अंबेडकर, भगवान बुद्ध की मूर्तियों के आर्डर अधिक हैं। मूर्तिकार ने बताया कि पिछले 3 माह में छोटी-बड़ी लगभग 150 मूर्तियां तैयार कर चुका हूं और इससे अधिक मूर्तियों की संख्या अभी ऑर्डर में है। बताया अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा रामवन गमन पथ तैयार किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में अक्टूबर महीने तक कई शहरों में लगभग 20 से 25 मूर्तियों स्थापित की जाएगी। इन मूर्तियों की ऊंचाई 11 फीट से लेकर लगभग 100 फीट तक होगी। सबसे ज्यादा मूर्ति 6 महाराणा प्रताप की बन रही है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 3 व 111 फीट की भगवान श्रीराम और 108 फीट हनुमान जी की मूर्तियां बनाने का ऑर्डर भी मिल चुका हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक