टुकेश्वर लोधी, मंदिरहसौद। मंदिरहसौद क्षेत्र में मुरुम माफिया सक्रिय हैं. रात के अंधेरे में क्षेत्र के कई जगहों पर मुरुम का अवैध खनन कर उसे बेचने में जुटे हैं. यह काम क्षेत्र में काफी समय से फल फूल रहा है. लेकिन अभी तक खनिज विभाग ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

मुरुम माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि नवागांव में नेशनल हाईवे 53 के किनारे पर लगभग 50 एकड़ जमीन से हजारों ट्रक मुरुम निकाल चुके हैं. लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. हैरानी बात है कि नवागांव में जहाँ अवैध रूप से मुरुम खनन हो रहा है, वहाँ से 20 से 30 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन है, और रोजाना दर्जनों रेलगाड़ी गुजरती है.

बता दे कि यहाँ से छत्तीसगढ़ का एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मात्र 2 किमी की दूरी पर है, और मैच के समय में इसी स्थान पर दर्शकों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी होती है. लेकिन भविष्य में यहाँ पर पार्किंग व्यवस्था कर पाना संभव नहीं है, क्योंकि जेसीबी मशीनों के माध्यम से यहाँ पर गहरे गहरे खुदाई हो चुकी है.

जानकारी मिली है कि मंदिरहसौद क्षेत्र के कुछ ट्रांसपोर्टर मुरुम के अवैध खनन में शामिल है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक यहाँ पर 4 से 5 मशीनों से मुरुम का खनन किया जा रहा है, और रोजाना सैकड़ों गाड़ी मुरुम निकल रहा है. मुरुम माफिया महंगे दामों में जिले से बाहर बेच रहे है. अब देखने वाली बात है कि प्रशासन कब कुम्भकरणी नींद से जागती है, और मुरुम माफिया पर कब कार्रवाई करती है.