Bihar News: बेगूसराय के सूजा गांव ने पूरे राज्य के लिए एक मिसाल पेश की है। मुसहर समाज की आराध्य देवी कामा माई का मंदिर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के नाम से जाना जाएगा। गांव के लोगों ने सामूहिक चंदे और सहयोग से इस मंदिर का निर्माण किया है। यह कदम केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सम्मान, आत्मगौरव और मातृत्व की प्रतिष्ठा का संदेश भी देता है।

दरभंगा घटना के बाद उठाया कदम

गांववासियों का कहना है कि अगस्त में दरभंगा में आयोजित एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की माता हीराबेन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस घटना से बिहार की छवि पूरे देश में धूमिल हुई। ग्रामीण युवाओं ने इस अपमान को बिहार की माताओं का अपमान माना और प्रायश्चित स्वरूप मंदिर का नाम हीराबेन के नाम पर रख दिया। गांव के युवा रवि का कहना है कि, हमने यह कदम आस्था के साथ-साथ सम्मान की रक्षा के लिए उठाया है। प्रधानमंत्री की माता का अपमान हम सबके लिए पीड़ादायक था।

सांसद राकेश सिन्हा ने दिया सुझाव

यह गांव राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के आदर्श ग्राम योजना में शामिल है। मंदिर का नाम बदलने का सुझाव उन्होंने हीदिया, जिसे ग्रामीणों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। राकेश सिन्हा ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी की मां को दी गई गाली दरअसल भारत की हर मां का अपमान है। इस मंदिर को हीराबेन के नाम समर्पित कर हमने उसी का जवाब दिया है।

मुसहर समाज के लिए पूजनीय रही हैं कामा माई

मुसहर समुदाय के लिए कामा माई आदिकाल से पूजनीय रही हैं। उन्हें शबरी माता का प्रतीक माना जाता है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि शादी, मुंडन या किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत कामा माई की पूजा से ही होती है। पहले पीढ़ियों से यह पूजा पिंडी रूप में होती रही, लेकिन अब मंदिर बनकर तैयार हो गया है।

ऐतिहासिक दिन का इंतजार

मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ग्रामीण चाहते हैं कि इसका उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करें। उनका कहना है कि उद्घाटन का दिन गांव के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: ‘तेज प्रताप यादव ही लालू यादव की असली छवि’, लालू यादव से मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग, पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें