पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में आरोपी 2 गैंगस्टर्स को पंजाब पुलिस ने बुधवार को अमृतसर में मार गिराया. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर भकना गांव में करीब 5 घंटे एनकाउंटर चला. मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं. इस ऑपरेशन में 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए.
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ADGP प्रमोद बान ने कहा कि हम कुछ दिनों से सिद्धू मूसेवाला मर्डर के आरोपियों का पीछा कर रहे थे. सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिलने के बाद मर्डर में शामिल 2 गैंगस्टर्स जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. वहीं अटारी (अमृतसर) से आम आदमी पार्टी के विधायक जसविंदर रामदास ने दावा किया है कि एनकाउंटर में 4 गैंगस्टर मारे गए हैं.
पाकिस्तान भागने की फिराक में थे आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि मूसेवाला के मर्डर के बाद गैंगस्टर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू पाकिस्तान भागने की फिराक में हैं और अमृतसर जिले में इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर के पास ठहरे हुए हैं. मूसेवाला के मर्डर के बाद पिछले 52 दिन से पुलिस रूपा और मन्नू की तलाश कर रही थी. ये दोनों अमृतसर जिले के भकना गांव में खेतों में बने एक मकान में छिपे थे. इस घर में कोई नहीं रहता था.
मूसेवाला को मन्नू कुस्सा ने ही मारी थी पहली गोली
शार्पशूटर मन्नू कुस्सा गैंगस्टर लॉरेंस और उसके कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ का करीबी है. 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव में मूसेवाला को पहली गोली मन्नू ने ही मारी थी. इससे पहले जेल में मन्नू की पिटाई का एक वीडियो वायरल किया गया था. मन्नू को शक था कि विरोधी बंबीहा गैंग ने उसे पिटवाकर बदनामी कराई. इसी वजह से वह गुस्से में था. बंबीहा गैंग के करीबी माने जाने वाले मूसेवाला की हत्या में भी वह इसी वजह से शामिल हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक