बिजनौर। बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने एक्टर के अपरहण करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया और गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरोह का मुख्य आरोपी लवी पाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

READ MORE : संभल में 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर को DM और SP ने खुलवाया, अधिकारियों ने हाथ से साफ की मूर्ति

पुलिस ने जिन 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक के रुप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 4 हजार बरामद किया गया है। अपरहणकर्ता अंकित और शुभम अभी भी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

READ MORE : प्रभु को ठंड से खतरा! रामलला को ठिठुरन से बचाने पहनाया जा रहा गर्म कपड़ा, भोग में लगाया जा रहा गर्म खाना, रखा जाएगा विशेष ख्याल…

बता दें कि 20 नवंबर को आरोपियों ने एक्टर मुश्ताक खान को मेरठ में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया और किडनैप कर लिया था। इस संबंध में एक्टर के इवेंट मैनेजर शिवम ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया था।