मुंबई. दिवाली के बाद अब महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. लोक आस्था के महापर्व छठ पर कई तरह के गाने भी रिलीज होते हैं. ये पर्व खासकर बिहार में मनाया जाता है. वहीं, अब इस मौके पर फिल्म Kabir Singh का सुपर हिट संगीत देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर और कई अवॉर्ड जीतने वाले सिंगर कम्पोजर Vishal Mishra ने भी एक भाव विभोर कर देना वाला छठ गीत ‘छठी मैया बुलाए’ गाया है. ये गाना रिलीज होते ही काफी वायरल हो रहा है. यह सॉन्ग क्लिक रिकॉर्ड के म्यूजिक चैनल से रिलीज किया गया है. अब तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि सिंगर कम्पोजर Vishal Mishra यूपी से हैं. उन्होंने अब तक आईफा, फिल्म फेयर, जी सिने अवार्ड जैसे अवॉर्ड जीता हैं. वहीं, अब छठ पूजा पर Vishal Mishra एक गीत लेकर आए हैं. छठ पूजा के इस गीत में पहली बार इतने सारे म्यूजिशियन एक साथ आए हैं और सभी लोग इंडिया टॉप म्यूजिशियन हैं. इसमें ओमकार, गौरव वासवानी, पारस नाथ जैसे दिग्गजों ने मिलकर क्षेत्रीय गीत को इंटरनेशनल गीत बनाने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें – Video: भोजपुरी गीतों में हीरो बने ”योगी”, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा ये गाना… ‘22 में भी योगी जी, 27 में भी योगी जी’
इस गाने को लेकर विशाल मिश्रा ने कहा कि महापर्व छठ पूजा के इस पावन अवसर पर बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ मेरी तरफ से छठी मैया और आप सभी को छोटी-सी भेंट है, छठ पूजा का गीत ‘छठी मैया बुलाए’. आप हमें बहुत सारा प्यार और आशिर्वाद दीजिए. यह गीत तहे दिल से आप सब को अर्पण है. उन्होंने बताया कि यह गाना सभी श्रद्धालुओं को पसंद आएगा. इसका अपना अलग ही अंदाज और कलेवर है.
इसे भी पढ़ें – ”श्री रामायण यात्रा” ट्रेन शुरू, दिल्ली से हुई रवाना, जानिए किन-किन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन…
बता दें कि यह गाना बेहद भक्तिपूर्ण माहौल में बनाया हुआ है. इसके भक्तिमय लिरिक्स को कौशल किशोर ने बनाया है, जो बिहार के ही रहने वाले हैं और बीते साल मुस्कुराएगा इंडिया लिख कर पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित किया था. वे इस बार छठी मइया का गीत लिखा है. विशाल मिश्रा ने खुद ही इसे कम्पोज किया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक