रायपुर. राजधानी में सीआईआई – यंग इंडियन्स मनर 2.0 ब्लैक बोर्ड ने 10 जनवरी को म्यूजिक बैंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम शाम 7:30 बजे, सौभाग्य तिलक अम्ब्रोसिया में होगा. जिसमें स्टैंड अप कामेडियन अपूर्व गुप्ता और शून्य म्यूजिक बैंड अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. इसमें शामिल होने के लिए लोगों को पास लेना होगा. पास से मिलने वाली राशि बच्चों पर खर्च की जाएगी. इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से चैरिटी के लिए किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम को मनर 2.0 मिशन ब्लैक बोर्ड का नाम दिया गया है. इस कर्यक्रम के माध्यम से मिलने वाली राशि को बच्चो के लिए खर्च की जाएगी. यंग इंडियन्स ने 400 स्कूलों में 2000 के करीब बोर्ड लगाने का लक्ष्य रखा है. जिससे करीब 60 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे.
यंग इंडियन्स 46 शहरों में फैले 3 हजार सदस्यीय मजबूत संगठन है. पिछले 10 वर्षों में यंग इंडियन्स रायपुर के ग्रामीण विकास, शिक्षा, बाल यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई सहित अन्य सामाजिक पहल की दिशा में काम कर रहा है.

यंग इंडियन्स रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य जांच,अन्य लोगों के बीच बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन प्रदान करके सक्रियता से काम कर रहा है. यंग इंडियन्स रायपुर ने एक अभियान, “सहेली” भी शुरू किया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में युवा लड़कियों के साथ मासिक धर्म स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करता है. यह लड़कियों को और सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा कार्यशालाओं के साथ भी है.