मेरठ. सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हो गई है. मुस्कान का मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया गया. जिसमें 1 माह की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई है. टेस्ट कराने के लिए मुस्कान 2 घंटे जेल से बाहर रही. हाई सिक्योरिटी में उसे जेल से बाहर लाकर परीक्षण कराया गया. गुपचुप तरीके से अल्ट्रासाउंड कराने के बाद मुस्कान को वापस जेल भेज दिया गया. मुस्कान पिछले 20 दिनों से मेरठ जिला कारागार में बंद है.

बता दें कि बीते 7 अप्रैल को मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण होने की बात सामने आई थी. जेल आने के बाद मुस्कान का प्राइमरी मेडिकल टेस्ट किया गया था. तब वह पूरी तरह स्वस्थ थी. 5 अप्रैल को उसकी तबीयत बिगड़ी. इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान का चेकअप करने के लिए डॉक्टर बुलाए. जिसके बाद ये बात सामने आई.
इसे भी पढ़ें : 8 लड़के और 7 लड़कियां… पुलिस ने इस हालत में पकड़ा, फिर कपड़े पहनाकर निकाला बाहर, स्पा सेंटर की आड़ चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा
मुस्कान की तबीयत खराब होने के बाद जेल प्रशासन ने जिला महिला अस्पताल को पत्र के जरिए डॉक्टर को भेजने की मांग की थी. बताया जा रहा है कि मुस्कान का बार-बार जी मिचला रहा था और उसे उल्टियां भी हो रही थी. ये भी बताया जा रहा है कि मुस्कान के साथ एक और महिला की जांच की गई है. जिसमें वो भी प्रैग्नेंट है. दोनों में लक्षण मिलने के बाद डॉक्टर ने मुस्कान के लिए कुछ टेस्ट लिखे थे. जिसमें आज मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें