दिल्ली। इन दिनों देशभर में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक मुस्लिम व्यापारी का काम चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल, तमिलनाडु के एक बिजनेसमैन ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण कज लिए एक लाख रुपए दान में दिए हैं। तमिलनाडु के एस हबीब पेशे से एक प्रॉपर्टी डेवलपर हैं। उन्होंने बताया कि वे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसलिए वो इस नेक काम के लिए दान दे रहे हैं। हसीब का ये काम उन्हें सुर्ख़ियों में ला चुका है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद तकलीफ होती है कि कुछ लोग मुसलमानों को हिंदू विरोधी और देश विरोधी बताते हैं।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में भी विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठन राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने की मुहिम चला रहे हैं। केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थापित किया है। जिसमें दान देने के लिए दस रुपये से लेकर एक हजार रुपए के कूपन बनाए गए हैं। तमिलनाडु में मुस्लिम कारोबारी हसीब भी इस काम में पूरी शिद्दत से अपना हाथ बंटा रहे हैं।