रायपुर। रायपुर के आरंग क्षेत्र में पखवाड़े भर पहले गौ-तस्करी के शक में हुई तीन युवकों की पिटाई के बाद मौत हो गई थी. मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज मुस्लिम समाज आज सड़क पर उतर आया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और समाज के लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई. आखिरकार समाज के लोगों ने सांकेतिक गिरफ्तारी के बाद रायपुर एडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें : राज्यपाल ने स्वीकार किया बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा, राजभवन से जारी हुई अधिसूचना…
बता दें कि रायपुर के आरंग क्षेत्र में 7 जून की रात को गौ-तस्करी के शक में तीनों युवकों को भीड़ ने पिटाई कर दी थी. तीन युवकों में एक की भागते समय नदी में गिरकर मौत हो गई थी. वहीं पिटाई से घायल दो युवकों को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया था, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले युवकों के पिटाई में शामिल लोगों के खिलाफ 14 दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज मुस्लिम समाज के लोग आज बंजारी वाला बाबा मजार के बाहर एकत्रित हुए, जहां धरना-प्रदर्शन के बाद हाथों में तिरंगा लिए सुभाष स्टेडियम की ओर रैली की शक्ल में निकल पड़े. प्रदर्शन को लेकर तैयार पुलिस ने जब स्टेडियम में जाने से लोगों को रोका तो धक्का-मुक्की होने लगी. आखिरकार समाज के लोगों को अंदर जाने दिया गया.
बताया गया कि घटना के विरोध में कार्रवाई की मांग करते हुए करीब 300 से 400 लोगों ने सांकेतिक गिरफ्तारियां दी हैं. इस दौरान रायपुर एडीएम देवेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपा गया. हुसैनी सेना के अध्यक्ष राहिल राउफी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते मामले में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक