कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। महंत रामगिरी महाराज के कथित विवादित बयान के बाद मुस्लिम समाज आपत्ति दर्ज करा रहा है, इसी कड़ी में ग्वालियर में भी सैंकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान एक मुस्लिम युवक ने महंत रामगिरि महाराज के फोटो पर चप्पल मारी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों का ज्ञापन लेकर जांच के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल महाराष्ट्र- नासिक के पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान महंत रामगिरी महाराज द्वारा की गई टिप्पणी को मुस्लिम समाज ने भड़काऊ बताया है। ग्वालियर में भी मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में जीवाजी विश्वविद्यालय गेट पर इकट्ठे हुए और आक्रोश रैली के रूप में एसपी ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा, लेकिन इस दौरान रैली में शामिल एक युवक ने रामगिरी के फोटो पर चप्पल मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। रैली में महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ लिखे स्लोगन की तख्तियां लेकर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकारियों को ASP सियाज के एम ने भरोसा दिलाया है कि उनके द्वारा सौंपा गया ज्ञापन नासिक पुलिस कमिश्नर को भेजा जाएगा।

निगम जनसुनवाई में हंगामाः सीवर चैंबर में गिरने से मौत मामले में ठेका कंपनी और सुपरवाइजर पर नहीं हुई FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m