शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं का पार्टी से मोहभंग होता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता अलमास सलीम ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप लगाते हुए बीते शनिवार को इस्तीफा दे दिया था। अलमास सलीम ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को त्यागपत्र लिखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समाज की उपेक्षा की और सिर्फ वोट बैंक समझा, ये बहुत चिंताजनक है।

अलमास सलीम ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के भी आरोप लगाए हैं। अलमास सलीम का कहना है कि मौजूदा समय में पार्टी के मुख्य पदाधिकारियों के रवैये से उनका मोहभंग हो गया है। इशारे-इशारों में उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग काफी दुखदाई है।

पॉवर गॉशिप: सहमति तो बनी, लेकिन ड्यूटी लगे तब तो कहला पाएं वजनदार…चमकने के लिए बदल दिया वास्तु…मंत्री बनने का सपना लेकिन चुनाव से डर…साहब मेहरबान तो साला धनवान…अंदर की खबर से अंदर खेमे में गर्म है माहौल

लोकसभा चुनाव में मिली थी अहम जिम्मेदारी

अलमास सलीम ने त्यागपत्र में लिखा कि महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग, मुस्लिम समाज की उपेक्षा और जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से आहत होकर वे पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। बता दें कि अलमास सलीम को लोकसभा चुनाव में वॉर रूम के अंदर अहम जिम्मेदारी मिली थी। अलमास सलीम के पिता मोहम्मद सलीम कमलनाथ के करीबी नेताओं में शामिल रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H