Muslim Protest In Delhi Jama Masjid: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच आज जुमा की नमाज के बाद दिल्ली जामा मस्जिद के बाहर मुसलमानों ने प्रदर्शन किया। मुसलमानों ने जामा मस्जिद में ‘ब्लैक डे’ मनाते हुए पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई। जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर जुटे सैकड़ों मुस्लिमों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आवाज बुलंद की।

भारत-पाकिस्तान संघर्ष वीडियोः भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह, LoC पर 10 जगहों पर गोलीबारी जारी

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लिखे पोस्टर लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान केवल हिंदुओं का नहीं, बल्कि भारतीय मुसलमानों का भी दुश्मन है। जामा मस्जिद की सीढ़ियों से गूंजते स्वर में यह बात दोहराई गई कि भारत के मुसलमान अपने देश के लिए किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे।

जमीन खा गई या आसमान निगल गया? 26 पर्यटकों की हत्या करने वाले 5 आतंकियों का 72 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं, बड़ा सवाल- आखिर कहां गायब हुए पहलगाम के गुनहगार?

वक्ताओं ने कहा कि जो भारत पर बुरी नजर डालेगा, उसका विरोध करने के लिए सबसे पहले मुसलमान ही आगे आएंगे। आतंकवाद को इस देश की मिट्टी में पनपने नहीं देंगे। साथ ही, सरकार से भी मांग की गई कि वह आतंक के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाए।

पहलगाम पर मोदी सरकार का एक्शन शुरूः अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात की, बोले- पाकिस्तानियों को खोज-खोजकर वापस भेजें, गृह मंत्रालय ने सभी 17 तरह के वीजा रद्द किए

‘आतंकवाद का हो विनाश’

मुस्लिमों ने हाथों में तिरंगा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर लेकर आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों के हाथों में जो पोस्टर था उसमें लिखा था, “हर घर से निकलेगी आवाज आतंकवाद का हो विनाश। एक बेगुनाह का कत्ल सारी इंसानियत का कत्ल है. पहलगाम पर हमला इंसानियत पर हमला।

‘कश्मीर से दिल्ली तक खून बहाएंगे,’ PoK के फर्जी PM अनवारुल हक ने भारत को दी गीदड़भभकी, कहा- पहलगाम हमला बलूचिस्तान का बदला

दिल्ली में बाजार बंद का आह्वान 

देश के कोने-कोने से आतंकवाद और पकिस्तान के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की मांग की जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को को बंद का आह्वान किया है। सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, गांधीनगर, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, जामा मस्जिद और हौज काजी समेत 100 से अधिक बाजार संघ बंद में भाग ले रहे हैं।

‘धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं…,’ बीजेपी नेता निशिकांत दूबे और स्वरा भास्कर के बीच छिड़ा सोशल वार, जानें क्या है पूरा मामला

पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्टों को हिंदू होने की वजह से मारा था

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में दोपहर करीब 1.30 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। आतंकियों के निशाने पर हिंदू पर्यटक थे। आतंकवादियों ने वहां मौजूद पुरुषों से धर्म पूछ-पूछकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। उन्होंने इन टूरिस्टों को इसलिए गोलियों से छलनी कर दिया था क्योंकि वे हिंदू थे और उन्हें कलमा पढ़ना नहीं आता था। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m