रायपुर। श्रीनगर में भारतीय सेना और हिंदू को गाय के गोबर से बने दीपक उपहार में देकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने सद्भावनायुक्त और राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा घोषित “कामधेनु दीपावली” का शुभारंभ किया.
इस बार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की केंद्रीय कार्यकारिणी ने दीपावली पर अपने सनातनी मित्रों को गोबर से बने दीपक उपहार में देने का निर्णय लिया है. इससे सद्भावना का विकास होगा, साथ ही साथ गोशालाओं को आर्थिक सहयोग होगा. इससे व्यवहारिक गोसेवा हो सकेगी साथ ही आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी का भाव भी इसमें शामिल है.
गोभक्त मोहम्मद फ़ैज़ ख़ान और एडवोकेट शिराज़ क़ुरैशी श्रीनगर पहुँचे व स्थानीय पदाधिकारियों जनाब मीर नज़ीर, शकील उल रहमान, डॉ. शमशुल हक़, मोहतरमा मसूद जान और एम रियाज़ के साथ मिलकर शंकराचार्य शिव मंदिर में दीपक भेंट कर अभियान का शुभारंभ किया. इसके साथय़ कश्मीरी हिंदुओं और भारतीय सेना को दीपक उपहार में दिए.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को राजभवन पहुंच कर गोबर के दीपक उपहार में दिए, वहीं महबूबा मुफ़्ती और फ़ारूख़ अब्दुल्लाह के बयान के खिलाफ उन पर न्यायिक जांच की मांग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और भारत फर्स्ट की ओर से उपराज्यपाल को ज्ञापन देकर 26 अक्टूबर को कश्मीर विलय दिवस पर श्रीनगर में तिरंगा लहराया गया.