शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए लव जिहाद मामले में मुस्लिम धर्मगुरु सामने आए हैं। उन्होंने घटना का खुलकर विरोध किया और कहा कि बुराइयों के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं है। साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी और शहर मुफ्ती अबुल कलाम कासमी ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए लव जिहाद मामले में गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर इस्लामी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करने मांग की है। शहर काजी ने कहा कि इस्लाम एक पाक साफ मज़हब है, इस्लाम में लव जिहाद की कोई गुंजाइश नहीं है। लव जिहाद कुछ नहीं होता है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Love Jihad: TIT कॉलेज और क्लब 90 रेस्टोरेंट पहुंची NCW की टीम, पुलिस कमिश्नर-SIT से ली रिपोर्ट, दिए ये निर्देश

उन्होंने कहा कि इस्लाम में अच्छे कामों को फैलने के लिए जो कार्य किए जाते है, उन्हे जिहाद कहां जाता है। बुराइयों के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं है। आरोपियों द्वारा सवाब के लिए लव जिहाद करने वाले बयान पर शहर काजी नदवी ने कहा कि इस्लाम में जिना करना हराम है। गैर महरम को देखना भी गुना के दायरे में आता है। इस्लाम में इसकी कड़ी सजा का प्रावधान है। अगर कोई फिर भी इस तरह की बाते कर रहा है तो वह इस्लाम से नावाकिफ है और धर्म को बदनाम कर अपने आप को बर्बाद कर रहा है।

ये भी पढ़ें: भोपाल लव जिहाद मामले में बुलडोजर की एंट्री: क्लब 90 रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण को गिराया, प्रशासन ने किया सील

मीडिया से की ये अपील

शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आव्हान करते कहा कि बिना तस्दीक के वह इस तरह की खबरों का प्रसारण न करें, जिससे हमारे देश प्रदेश का अमानों अमान खतरे में पड़े। वहीं शहर मुफ्ती कासमी ने कहा कि इस्लाम में गैर महरम को देखना भी पाप का काम है। जो इसको सही काम बता रहा है उसे सख्त सजा देना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H