प्रयागराज. जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. हिन्दू पक्ष की याचिका की पोषणीयता को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है. जिला जज जौनपुर ने हिंदू पक्ष की याचिका को पोषणीय माना है. इसे लेकर मस्जिद की तरफ से वक्फ बोर्ड ने HC में जिला जज के फैसले को चुनौती दी है.

9 दिसंबर को जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में इस मामले में सुनवाई होगी. स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने जौनपुर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसमें अटाला मस्जिद में पूजा-अर्चना का अधिकार दिए जाने की मांग की गई है. याची का कहना है कि अटाला मस्जिद नहीं वह अटाला देवी मंदिर है.

इसे भी पढ़ें : निजीकरण के खिलाफ लामबंद हुआ विद्युत कर्मचारी संघ, प्रदेशभर में आज होगा विरोध प्रदर्शन

याची का कहना है कि फिरोज ने कब्जा करके मंदिर को नष्ट कर यहां पर मस्जिद बनाया था. अब मुस्लिम पक्ष ने याचिका की पोषणीयता को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.