दिलशाद अहमद, सूरजपुर. जिले में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट है. प्रशासन और स्थानीय लोग सतर्कता बरत रहे हैं. वहीं आज मुस्लिम समाज के द्वारा सूरजपुर में एक अच्छी पहल देखने को मिली. दरअसल आज जुम्मा के नमाज के दौरान बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर मुसलमान भाइयों ने आम लोगों की सलामती और कोरोना वायरस से जल्द निजात के लिए अल्लाह ताला से दुआ की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरा समाज प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के साथ हैं और उनका पूरा समाज 22 मार्च को इसका पालन करेगा.

जामा मस्जिद के सदर साहिल सिद्दीकी अपने समाज के साथ आम लोगों से अपील की कि इस वक्त हमें साफ-सफाई के साथ इस वायरस से जागरूक करने की जरूरत है. वहीं पेश इमाम आतिफ रजा ने जुम्मा नमाज की बाद पूरे मुल्क कोरोना की खात्मा के लिए दुआ की और कोरोना से लड़ने के लिए सब को एक होकर लड़ाई लड़ने की बात कही. सभी देशवासी मिलकर जल्द ही इस कोरोना को भारत से भगाने में सफल होंगे.