दिल्ली. मोदी की लोकप्रियता मुस्लिम महिलाओं में खासी बढ़ी है. खासकर तीन तलाक के मुद्दे पर कानून बनाने के बाद इस तबके में उनकी धाक काफी बढ़ी है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बना रही हैं. मंदिर निर्माण के अग्रणी भूमिका निभाने वाली रुबी गजनी कहती हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम महिलाओं की भलाई के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए हमने उनका मंदिर बनाने का फैसला लिया है.

मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि मोदी तीन तलाक को प्रतिबंधित कर हमारे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लेकर आए हैं. महिलाओं का कहना है कि मोदी को पूरी दुनिया में सम्मानित किया जा रहा है. इसलिए हमने उनका अपनी धरती पर सम्मान करने का फैसला लिया है.