गाेविंद पटेल, कुशीनगर. अहिरौली थानाक्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया. जिसमें पहले एक युवक रास्ते में एक दलित युवती को नंबर देकर अपने प्रेम जाल में फंसाता है. लड़के ने लड़की से अपनी पहचान आर्यन प्रसाद जो खुद को उत्तर प्रदेशपुलिस में इंस्पेक्टर बताया.

दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब लड़की के पिता को हुई तो बेटी से लड़के बारे में जानकारी ली. लड़के से बात हुई तो लड़के ने खुद को गोरखपुर का निवासी बताया और वर्तमान में बस्ती में पोस्टिंग की बात कही. लड़की का पिता के कहने पर युवक ने पहले किसी को अपने पिता बता लड़की के घर भेजा. कथित रूप से लड़के का बाप बन आये व्यक्ति ने लड़की को पसंद किया. फिर लड़की के पिता गोरखपुर जाकर लड़के का घर देखा. दोनों तरफ से बात बन गई तो हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की तारीख तय हुई. दोनों पक्षों से कार्ड छपे जिसमें लड़की पक्ष बौधिष्ठ रीति रिवाज से कार्ड छपवाया. वहीं लड़का पक्ष हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार गोरखपुर का पता बता कार्ड बनवाया.

शादी की बारात आने का वक्त हुआ तो लड़के ने बताया कि दहेज न मिलने के कारण उसकी मां की मौत सदमे से हो गई. इसलिए शादी करने नही आ पाऊंगा बारात वापस ले जा रहा हूं. बेटी के पिता और परिजन ने फोन से रिक्वेस्ट किया तब वह खुद सजी हुई स्विफ्ट गाड़ी को ड्राइव करता हुआ शादी कराने पहुचा. गाड़ी पर भी उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगों लगा हुआ है. लड़की के घर दोनो जयमाल हुआ और मंडप में शादी की रश्म शुरू हुई. लड़के द्वारा लाए गए गहने को देख घर की औरतों को शक हुआ कि सब नकली है जिसके बाद हंगामा होने लगा. लड़के से जब थोड़ी शख्ती से पूछताछ हुई तो उसी दौरान उसके सर का विग (नकली बाल) निकल गया. तब इसे देख लड़की भी हैरान रह गई. घरवालों ने सख्त होकर पूछा तो लड़के की पहचान कप्तानगंज थानाक्षेत्र स्थित नगर पंचायत माथौली निवासी तबरेज आलम के रूप में हुई. फर्जी नाम व धर्म बता शादी करने पहुंचने का मामला जंगल मे आग की तरह फैली. सूचना के बाद पहुची पुलिस ने धर्म व पहचान छुपाकर शादी करने पहुचे युवक को हिरासत में लेकर थाने चली आई.

दुल्हन ने बताया कि उसकी मुलाकात एक साल पहले युवक से रास्ते मे हुई. जहां काफी पीछा कर खुद को आर्यन प्रसाद नाम व धर्म हिंदू बता उसने मुझे नंबर दिया. खुद को पुलिस विभाग में इंसपेक्टर भी बताता और कहता कि मुझसे शादी कर लो क्योकि गाड़ी, पैसा सब है मुझे दहेज भी नही चाहिए. घरवालों को बात पता चली तो वे भी मान गए. शादी के दिन दहेज की बात करने लगा. रिक्वेस्ट के बाद अकेले घर शादी करने आया. यहां उसके सर पर विग लगा था वो मुसलमान है इसके बारे में मुझे कुछ नही पता था. अब मेरे पिता ने मेरी शादी के लिए कर्ज लिया और तैयारी की उसमे लाखो रुपए बर्बाद हो गए.

इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : मामा ने भांजी को नशीले इंजेक्शन देकर किया बेहाेश, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

बेटी की मां ने भाउक होकर बताया कि अपनी सबसे छोटी बेटी की शादी के अरमान लिए हम लोग रिश्तेदारों को बुलाये थे पर हमें क्या पता था कि हम लोगो के साथ ऐसा हो जाएगा. बेटी के हाथों की मेहंदी और मंडप के साथ सारे अरमान धरे के धरे रह गए. इस तरह के जालसाज पर सख्त कार्रवाई हो. हम गरीब परिवार से है बेटी की शादी में लाखों का कर्ज सर पर आ गया और एक दाग भी लग गया.

लड़की के पिता ने बताया कि तीन बेटे और तीन बेटियां थी जिसमे जिसमें सभी की शादी पहले ही कर चुका हूं. बेटी के प्रेमप्रसंग का मामला सामने आया तो में पहले डाटा पर जब लड़का हमारी बिरादरी का होने का जान बेटी की खुशी के लिए शादी करने को मान गया. घर की अंतिम शादी थी इसलिए मैं अपने 10 कठ्ठे जमीन में 3 कट्ठा पांच लाख में बेचा. बेटी को दिए जाने वाला सारा सामान खरीदा और शादी के लिए घर 200 लोगो का खाना बनवाया मिठाईयां आई ताकि धूमधाम से शादी हो सके. लेकिन लड़के की पहचान जब हुई तो हम लोगो के हाथ पांव फूल गए. क्योकि लड़का मुस्लिम था और कोई भी उसकी बात सही नहीं थी. मैं पुलिस को सूचना दिया क्योंकि अपनी धर्म की पहचान छुपा यह लड़का हमारे साथ विश्वाघात किया है. पुलिस व प्रसाशन से गुजारिश है कि इसे शख्त सजा हो.

भाजपा नेता संजय सिंह मुन्ना को जब पूरे मामले की जनकरी हुई तो पीड़ित परिवार के पास पहुंचे. परिजनों से बात कर मीडिया के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि इस तरह के लव जिहाद मानसिकता वाले लोगो को पर शक्त कार्रवाई हो साथ ही उनके घरों को भी बुलडोजर लगा ध्वस्त करते हुए ऐसी मानसिकता को दफन किया जाए.

पूरे मामले पर कुशीनगर जिले के एडिशनल एसपी अभिनव त्यागी ने बताया किअहिरौली थानाक्षेत्र के एक गाव में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति धर्म छिपाकर शादी करने पहुंचा था. लड़की के पिता की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए जाच की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक