कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना इलाके में नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने सिर्फ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने आरोपी मुस्लिम युवक के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी दफ्तर का घेराव किया। कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने घेराव समाप्त किया।
बीते 23 जनवरी को तारागंज इलाके से 16 साल की लड़की लापता हो गई थी। पुलिस ने शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि लड़की को सोहेल खान अगवा कर ले गया था। उसके चंगुल से छूटकर आई तो वो डरी सहमी थी। पुलिस ने आरोपी सोहेल और उसके पिता शब्बीर के खिलाफ अपहरण और मारपीट कर धमकाने का केस दर्ज किया है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई को मामूली बताते हुए सोमवार को एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। उनका कहना है कि सोहेल, उसके पिता और 8-10 लोगों ने न सिर्फ प्रताड़ित किया बल्कि सामूहिक दुष्कर्म भी किया है। घटना से लड़की मानसिक रूप से विचलित हो गई है। परिजनों की नाराजगी के बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब एसपी ऑफिस के मुख्य दरवाजे से घेराव खत्म किया। जानकारी पीड़िता के परिजन पवन ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक