Mustafizur Rahman: पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरिज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेल गए इस मैच में उन्होंने चार ओवर के स्पेल में केवल 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह किसी बांग्लादेशी गेंदबाज द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे किफायती चार ओवर का स्पेल है।

बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब और खुद मुस्तफिजुर के नाम था, जिन्होंने अलग-अलग मुकाबलों में 4 ओवर में 7 रन दिए थे। लेकिन इस बार मुस्तफिजुर ने एक रन की कटौती के साथ खुद को इस सूची में सबसे ऊपर पहुंचा दिया।

दिलचस्प बात यह है कि इस मामले में उन्होंने भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए थे। हालांकि भारत के लिए अब भी सबसे किफायती स्पेल का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जिन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहली बार टी20 में ऑलआउट किया

इस मैच में बांग्लादेश ने सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि टीम स्तर पर भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पहली बार पाकिस्तान को किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑलआउट किया। पाकिस्तान की पूरी टीम 110 रन पर सिमट गई। जवाब में परेवज हुसैन इमोन की नाबाद 56 रन, तौहीद हृदय के 36 रन और जेकर अली की 15 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश ने 15.3 ओवर्स में 112 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरी नजर आई। टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और स्कोरबोर्ड पर 46 रन तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पाकिस्तान के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। फखर जमान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, अब्बास अफरीदी ने 22 और खुशदिल शाह ने 18 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।

बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके और मुस्तफिजुर के साथ मिलकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इस बेहतरीन प्रदर्शन से बांग्लादेश ने न सिर्फ 1-0 से सीरीज में बढ़त हासिल की, बल्कि इतिहास के पन्नों में भी खुद को दर्ज कर लिया।

बांग्लादेश के गेंदबाजों का जलवा

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा मेहदी हसन और तंजीम हसन शाकिब के खाते में एक-एक विकेट गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H