बाराबंकी. गैंगस्टर देवशंकर मिश्र के खेत में खड़ी सरसों की फसल नीलाम की जाएगी. जानकारी के लिए आप को बता दे उक्त अपराधी की सम्पत्ति कुर्क हो चुकी थी. इसी में एक खेत में सरसों लगी थी. जिसकी नीलामी की तिथि तहसील प्रशासन ने 19 अप्रैल रखी है.

कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के खरसतिया गांव निवासी देवशंकर मिश्र गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी हैं. पुलिस की रिपोर्ट के बाद डीएम के आदेश पर गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई थी. इसी मामले में उनकी चल अचल सम्पत्ति को पुलिस व तहसील प्रशासन द्वारा कुर्क कर दी गई थी. जिसका रिसीवर तहसीलदार हैदरगढ़ को बनाया गया था. कुर्क हुई सम्पत्ति में खेत भी थे, जिसमें सरसों की फसल लगी हुई थी.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS: फिर चला बुलडोजर, फरार गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की फैक्ट्री तोड़कर जमीन कराया मुक्त

शनिवार को तहसीलदार ने लिखित आदेश जारी कर कहा कि अपराधी देवशंकर मिश्र की खरसतिया गांव स्थित एक बीघे भूमि गाटा संख्या 676 पर खड़ी सरसों की फसल पूरी तरह से पक चुकी है. उन्होने कहा कि इस सरसों की फसल की नीलामी खरसतिया गांव में ही 19 अप्रैल को की जाएगी. तहसीलदार ने बताया कि नियम व शर्तों के अधीन कोई भी व्यक्ति निर्धारित तिथि पर दोपहर दो बजे नीलामी में हिस्सा ले सकता है.