रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के निर्देशन में रायपुर शहर की मस्जिदों में मुतवल्ली पद के लिए चुनाव किया जाना है. इस संबंध में आज बाद नमाज़ जोहर चुनाव संचालन कमेटी के संयोजक सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक और सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान, उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और उप पुलिस अधीक्षक एसीबी फरहान कुरैशी नयापारा मस्जिद चुनाव कार्यालय पहुंचे और चुनाव कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग कर जल्द चुनाव प्रक्रिया शुरू करनें संबंधी हिदायत दिए. संयोजक जनाब शोएब खान ने बताया कि बोर्ड के गाईड लाईन के मुताबिक रायपुर की चार मस्जिदों में मुतवल्ली चुनाव होना है. हज़रत फतेह शाह मस्जिद में 9 जुलाई और मौदहापारा मस्जिद में 16 जुलाई को चुनाव किया जाना तय हुआ है. नयापारा मस्जिद में भी अगले महीने 23 जुलाई को मुतव्वली चुनाव करवाया जाना है.

आज मस्जिद के चुनाव कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग में यह तय किया गया कि सोमवार से मतदाता रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाय. गौरतलब है कि चुनाव के लिए जमातियों द्वारा तय किए गए नामो को वक्फ बोर्ड ने अनुमोदित कर दिया है जिसमें हाजी अब्दुल रफीक खान मोमिन पारा, अशफाक अहमद मोमिन पारा, तैयब खान फूल चौक, शेख आबिद (पत्रकार) शंकर चौक नयापारा, हाजी सलीम खान नयापारा, आज़म अहमद मोमिन पारा, मोबिन कुरैशी नयापारा, फैय्याज हुसैन भारती नयापारा, अजीज़ अहमद (एडवोकेट) नयापारा, इकबाल खान हांडी पारा, शामिल हैं साथ ही विशेष सहयोगी के रूप में अब्दुल इमरान खान (जावेद नाना)लाखेनगर और मो. फुरकान बैजनाथ पारा हैं. चुनाव संयोजक ने बताया कि जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कर अन्य काम भी दिए गए तारीखों में मुकम्मल किया जाए. मतदान 23 जुलाई को किया जायेगा.

वहीं हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शिया असना अशरी मोमिन जमात के मुतवल्ली पद के लिए 11 जून को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा शांति पूर्वक चुनाव करवाने की जिम्मेदारी रिटायर्ड डीएसपी शोएब अहमद खान को सौंपी है. जिनके देखरेख में मस्जिद का चुनाव सपन्न किया जाना है. हैदरी मस्जिद का मुतवल्ली चुनाव रोचक होने की उम्मीद है. यहां कुल वोटरों की संख्या करीब 700 है.

हैदरी मस्जिद ट्रस्ट में करीब 13 साल बाद चुनाव कराया जा रहा है. मुतवल्ली चुनाव के लिए मोमिनपारा के दो प्रत्याशी, हैदर अली करबलाई और इंजीनियर मोहम्मद इक़तेदार हैदरी (गुलफ़ाम) अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वक्फ बोर्ड के द्वारा दोनों प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा चुका हैं. हैदर अली को चांद तारा तो वहीं मोहम्मद इक़तेदार (गुलफ़ाम) को उगता सूरज अलॉट किया गया है। 11 जून को होने वाले मतदान (चुनाव स्थल) के लिए हैदरी इमाम बाड़ा को चुना गया है. जहां सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा. वहीं शाम तक इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.

मुतव्वली बनने के लिए प्रत्याशियों ने लोगों से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया हैं. अधिक से अधिक तादात में अपने समर्थकों को मतदान करने की अपील कर रहे हैं. व्यक्तिगत रूप से मिलकर समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं. प्रत्याशी और वोटरों के रुझान से ऐसा लग रहा है कि इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होगा.

चुनाव की प्रक्रिया

25 मई को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नामांकन फार्म का वितरण और नामांकन राशि जमा की गई.
27 मई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन फार्म जमा किया गया.
28 मई को 11 से 3 बजे तक नामांकन फार्म की स्क्रूटनी की गई.
29 मई को नाम वापसी और 30 मई को चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया.
11 जून सुबह 11 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन शाम 5 बजे गिनती शुरू कर परिणाम घोषित किया जाएगा.