Mutual Fund Investment. हर कोई रिटायरमेंट के लिए एक बड़ी रकम बचाना चाहता है. इसी वजह से लोग सरकारी योजनाओं, म्यूचुअल फंड और अन्य योजनाओं में पैसा लगाते हैं. म्युचुअल फंड अन्य योजनाओं की तुलना में अधिक रिटर्न का वादा करते हैं. हालांकि, इसमें निवेश का जोखिम भी शामिल है.

अगर आप हर महीने म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आप रिटायरमेंट पर 10 करोड़ रुपए तक जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने कुछ रुपए निवेश करने होंगे. आइए एक कैलकुलेशन के जरिए जानते हैं कि आपको कितना निवेश करना होगा.

कितना निवेश करें और रिटर्न का अनुमान लगाएं

एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं, तो आपको 12 फीसदी सालाना रिटर्न की जरूरत होगी. 60 साल के बाद यानी रिटायरमेंट के बाद 10 करोड़ रुपये के लिए हर महीने 15,000 रुपये का एसआईपी करना होगा. हालांकि, आपको सही म्यूचुअल फंड का चुनाव करना चाहिए, जिसमें जोखिम कम हो और रिटर्न भी ज्यादा हो.

12% वार्षिक रिटर्न पर एसआईपी गणना

अगर उम्र 30 साल है तो आपको 12 फीसदी रिटर्न पर 10 करोड़ रुपये पाने के लिए हर महीने 28,329 रुपये का निवेश करना होगा.

रिटायरमेंट के 35 साल की उम्र में 10 करोड़ रुपये पाने के लिए आपको 52,697 रुपये का निवेश शुरू करना होगा.

अगर आप 40 साल के हैं और रिटायरमेंट पर 10 करोड़ रुपये पाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1,00,085 रुपये का निवेश करना होगा.

45 साल की उम्र में 1,98,186 रुपए का मासिक निवेश शुरू कर आप 60 के बाद 10 करोड़ रुपए पा सकते हैं.

50 साल की उम्र में 4,30,405 रुपए मासिक निवेश शुरू करने पर रिटायरमेंट के बाद 10 करोड़ रुपए मिलेंगे.