Mutual Fund SIP: जब भी लोग निवेश करना शुरू करते हैं तो उनका लक्ष्य बड़ा रिटर्न पाना होता है. बहुत से लोग अपनी आय का कुछ हिस्सा बचत के रूप में निवेश करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग तय रिटर्न का लक्ष्य हासिल कर पाते हैं. क्या आप भी निवेश के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं? तो आज हम आपको SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर करोड़पति बनने का नियम बता रहे हैं. जिसे अपनाकर आप भी अपना रिटर्न लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

एक्सपर्ट भी देते हैं निवेश की सलाह
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट पॉलिसी यानी एसआईपी (म्यूचुअल फंड एसआईपी) में निवेश करके आप लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न भी पा सकते हैं. इसमें बैंक में की गई एफडी या अन्य योजनाओं से ज्यादा ब्याज कमाया जा सकता है, क्योंकि SIP में आपको चक्रवृद्धि रिटर्न मिलता है. आप कितना निवेश करना चाहते हैं उसके आधार पर यह तय होता है कि आप कितनी अवधि में करोड़पति बन सकते हैं.

20 साल में करोड़पति बनने के लिए कितना निवेश करें?
अगर आप हर महीने अपनी कमाई से दस हजार रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं तो करीब बीस साल बाद आप करोड़पति बन सकते हैं. अगर यह रकम बीस हजार प्रति माह हो जाए तो महज 15 साल में आप करोड़ों का फंड इकट्ठा कर सकेंगे. वहीं, अगर आप हर महीने 25000 रुपये की एसआईपी करते हैं तो करोड़पति बनने में आपको करीब 13 साल लग जाएंगे.

10 साल में भी करोड़ों का फंड जुटाया जा सकता है
अगर आपकी इनकम अच्छी है. यानी तमाम खर्चों के बाद भी आपके पास कम से कम 50 हजार रुपये बचे हैं तो इसमें से चालीस हजार की एसआईपी करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा. ऐसा करके आप महज दस साल में चक्रवृद्धि रिटर्न पाकर करोड़पति बन सकते हैं.

पांच साल में भी मिल सकता है करोड़ों का रिटर्न
अगर आप हर महीने एक लाख रुपये की एसआईपी करते हैं तो सिर्फ पांच साल में आपको एक करोड़ रुपये मिलेंगे. आय कमाना आसान है, लेकिन उसे सही समय पर सही योजना में निवेश करना बहुत जरूरी है. जो लोग निवेश और उसके फायदे को सही समय पर जान लेते हैं, वही निवेश शुरू करते हैं और भविष्य में इसका फायदा उठाते हैं.

Disclaimer:आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले लें (You must consult your financial advisor before investing).

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें