पटना। जब प्रशासनिक निर्णयों में पारदर्शिता हो और नेतृत्व में मानवीय संवेदना, तब समाज में सकारात्मक परिवर्तन स्पष्ट दिखने लगता है। बिहार सरकार की हालिया आपसी सहमति (म्यूचुअल) तबादला नीति ने इसी परिवर्तन की मिसाल पेश की है। इस नीति के तहत अब तक 17,242 शिक्षकों का सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया जा चुका है, जिससे न सिर्फ शिक्षकों बल्कि उनके परिवारों में भी हर्ष की लहर है।
12 साल बाद मिली ससुराल में तैनाती
ऐसी ही एक भावुक कर देने वाली कहानी है सुमन कुमारी और शिल्पी वर्णवाल की, जिन्हें 12 वर्षों के इंतजार और प्रयास के बाद अपने ससुराल क्षेत्र के विद्यालयों में नियुक्ति मिली। सुमन कुमारी को उच्च माध्यमिक विद्यालय, चन्दवारा (जमुई) और शिल्पी वर्णवाल को प्राथमिक विद्यालय, तारडीह (गिद्धौर) में स्थान मिला। गुरुवार को जब दोनों ने वहां योगदान दिया, तो उनकी आंखें खुशी से नम हो गईं। यह सिर्फ दो शिक्षिकाओं की कहानी नहीं, बल्कि सैकड़ों ऐसी महिला शिक्षकों की है, जिन्हें अब अपने परिवार के पास रहने का अवसर मिला है।
नीति की विशेषताएं और तकनीकी पारदर्शिता
राज्य शिक्षा विभाग ने अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के नेतृत्व में पहली बार म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए विशेष नीति तैयार की, जिसे ई-शिक्षाकोष मोबाइल ऐप के माध्यम से लागू किया गया। इस प्रक्रिया में शिक्षक अपने विषय और श्रेणी के अनुरूप अन्य शिक्षकों की सूची देख सकते हैं, जो स्थानांतरण के इच्छुक हैं।
पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन
शिक्षक OTP आधारित लॉगिन के जरिए संबंधित शिक्षकों से संपर्क कर पारस्परिक सहमति बना सकते हैं। इसके बाद केवल 5 दिनों में ही स्थानांतरण आदेश निर्गत किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन, तकनीकी और पारदर्शी बनाकर किसी भी प्रकार की असुविधा या भेदभाव की गुंजाइश नहीं छोड़ी गई है।
जानें किस आधार पर ट्रांसफर
नीति के तहत केवल समान श्रेणी (जैसे नियमित से नियमित शिक्षक, विद्यालय शिक्षक से विद्यालय शिक्षक) और समान विषय (जैसे गणित से गणित, रसायन शास्त्र से रसायन शास्त्र) वाले शिक्षकों के बीच ही स्थानांतरण संभव है। इससे शिक्षण व्यवस्था पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े और स्कूलों की गुणवत्ता बनी रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें