Muzaffarnagar Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है। शुरूआती रुझानों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर सीट पर बढ़त बनाई है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान इस सीट से पीछे चल रहे है। वे दूसरे स्थान पर है। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है। 

UP Lok Sabha Election Results 2024: पश्चिमी यूपी में बेहद रोमांचक मुकाबला, शुरुआती रूझानों में BJP आगे, जानिए सीटों का ताजा अपडेट

बता दें कि मुजफ्फरनगर लोकसभा में इस बार 18 लाख 16 हजार 284 मतदाताओं में से 59.13 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया है। जबकि, साल 2019 में 68.32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। यानि इस बार मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी गई।  

2019 का जनादेश

2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने एक बार फिर से डॉक्टर संजीव बालियान पर अपना दाव लगाया था. इस बार संजीव बालियान के सामने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अजीत सिंह थे. इस चुनाव में भी संजीव बालियान ने जीत हासिल करते हुए स्वर्गीय अजीत सिंह को 6,526 वोट से हराकर यह चुनाव जीता था. इस चुनाव में डॉक्टर संजीव बालियान को 5,73,780 वोट मिले थे जबकि स्वर्गीय अजीत सिंह को 5,67,254 वोट मिल पाए थे.

2014 का जनादेश

2014 में उत्तर प्रदेश में चली भारतीय जनता पार्टी की लहर का असर मुजफ्फरनगर में भी देखने को मिला था. संजीव बालियान ने इस सीट पर करीब 60 फीसदी वोट हासिल किए थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कादिर राणा को सिर्फ 22 फीसदी वोट ही हासिल हुए थे. संजीव बालियान ने कादिर राणा को करीब 4 लाख वोटों से हराया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H