Muzaffarnagar Election Result: उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखना को मिला। यहां से केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने 24 हजार 672 वोटों से हरा दिया है। सपा प्रत्याशी को जहां 4 लाख 70 हजार 721 वोट मिले है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 4 लाख 46 हजार 49 वोट मिले। बसपा के प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति तीसरे स्थान पर रहे।  

Moradabad Election Results: मुरादाबाद को मिली पहली महिला सांसद, सपा की रूचि वीरा ने दर्ज की जीत, बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया  

2019 का जनादेश

2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने एक बार फिर से डॉक्टर संजीव बालियान पर अपना दाव लगाया था. इस बार संजीव बालियान के सामने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अजीत सिंह थे. इस चुनाव में भी संजीव बालियान ने जीत हासिल करते हुए स्वर्गीय अजीत सिंह को 6,526 वोट से हराकर यह चुनाव जीता था. इस चुनाव में डॉक्टर संजीव बालियान को 5,73,780 वोट मिले थे जबकि स्वर्गीय अजीत सिंह को 5,67,254 वोट मिल पाए थे.

लालगंज हुआ लाल : सपा के दरोगा सरोज ने किया कमाल, BJP की नीलम सोनकर को 1 लाख 15 हजार वोटों से हराया

2014 का जनादेश

2014 में उत्तर प्रदेश में चली भारतीय जनता पार्टी की लहर का असर मुजफ्फरनगर में भी देखने को मिला था. संजीव बालियान ने इस सीट पर करीब 60 फीसदी वोट हासिल किए थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कादिर राणा को सिर्फ 22 फीसदी वोट ही हासिल हुए थे. संजीव बालियान ने कादिर राणा को करीब 4 लाख वोटों से हराया था.

संजीव बालियान, भारतीय जनता पार्टी, कुल वोट मिले 653391, 59 फीसदी। 

कादिर राणा, बहुजन समाज पार्टी, कुल वोट मिले 252241, 22.8 फीसदी। 

वीरेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी, कुल वोट मिले 160810, 14.5 फीसदी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H