कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। जिले में पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सभी 46 थानों और ओपी में नए अपर थानेदारों की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने आधिकारिक आदेश जारी किया है। यह कदम जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण, मामलों के त्वरित अनुसंधान और विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
पदभार ग्रहण करना होगा
बुधवार देर रात जारी हुए निर्देश में कहा गया है कि नियुक्त सभी अपर थानेदारों को आदेश प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर अपने-अपने पदस्थापित थाने में कागजी कार्यवाही पूरी कर पदभार ग्रहण करना होगा। साथ ही उन्हें इस संबंध में अपने वरीय अधिकारियों को भी अवगत कराना अनिवार्य होगा।
जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग
जारी सूची के अनुसार अहियापुर थाना में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र महतो की पोस्टिंग की गई है। वहीं औराई थाना के लिए सब इंस्पेक्टर सनोवर प्रवीण, ब्रह्मपुरा थाना के लिए सब इंस्पेक्टर चांदनी कुमारी तथा गायघाट थाना के लिए सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार को नियुक्त किया गया है।


जिम्मेदारी सौंपी गई
इसके अलावा अन्य पदस्थापनों में बेनीबाद थाना में सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, जैतपुर थाना में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पासवान, सिकंदरपुर थाना में सुरेश कुमार सिंह, बेला थाना में सुबोध कुमार तथा अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में राजीव राम की तैनाती की गई है। यातायात थाना में लखेन्द्र कुमार महतो, विश्वविद्यालय थाना में बबीता कुमारी, जजुआर ओपी में मो. असलम, गरहां ओपी में विजय कांत सिंह, एसकेएमसीएच ओपी में शिखा रानी और पानापुर ओपी में राजीव रंजन कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



