मुजफ्फरपुर। शहर के औराई थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास एक सड़क हादसे के बाद बड़ा खुलासा हुआ। बागमती उत्तरी तटबंध के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसी बीच आसपास के ग्रामीण जुट गए और पुलिस को सूचना दी।

तलाशी में बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा

सूचना पर बेदौल ओपी के दरोगा मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की। कुछ देर बाद औराई थाना प्रभारी राजा सिंह भी मौके पर पहुंचे। जब दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली गई, तो उसमें प्लास्टिक के पैकेटों में रखे कुल 88 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने पूरे माल को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

वाहन मालिक और गिरोह की तलाश तेज

थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि कार सीतामढ़ी की ओर से आ रही थी। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और तस्करों की पहचान की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और इसकी डिलीवरी कहां दी जानी थी। पुलिस का कहना है कि यह मामला संगठित नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जिसके सदस्यों की तलाश जारी है।