muzaffarpur bageshwar dham baba aniruddhacharya ji maharaj bhagwat katha
मुजफ्फरपुर। देश के प्रसिद्ध (muzaffarpur bageshwar dham baba)कथावाचक बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। प्रदेश के मुजफ्फरपुर में जिले में इस बार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज (muzaffarpur aniruddhacharya ji maharaj bhagwat katha) मुजफ्फरपुर में भागवत कथा करेंगे।
19 से 28 मई तक विष्णु महायज्ञ आयोजित हो रहा
जानकारी के अनुसार जिले के पताही में दोनों प्रसिद्ध बाबा का दिव्य दरबार में शामिल होकर लाखों भक्तों को भागवत कथा सुनाएंगे। कार्यक्रम मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सेवा संस्थान की ओर से जानकारी दी गई कि पताही के राधानगर चौसिमा में 19 से 28 मई तक विष्णु महायज्ञ आयोजित हो रहा है।
तैयारी जोरों पर चल रही
मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान बताया कि जिले में बागेश्वर धाम वाले बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। इसके साथ कथवाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है।
भजन और भक्ति में डूबे रहेंगे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में बागेश्वर बाबा पहली बार आ रहे हैं। 19 मई से 28 मई 2025 तक कार्यक्रम राधानगर चौशीमा में आयोजित होगा। इस दौरान श्रद्धालु दिव्य कथा, भजन और भक्ति में डूबे रहेंगे।
कार्यक्रम का शेड्यूल
नौ दिवसीय कार्यक्रम में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। नौ दिवसीय कार्यक्रम का शेड्यूल भी आ गया है जिसमें 19-28 मई 2025 श्रीमद भागवत कथा (अनिरुद्धाचार्य जी) राधानगर चौशीमा, पताही में करेंगे। इसके बाद 20 मई 2025 दिव्य दरबार (बाबा बागेश्वर) का डीपीएस स्कूल मैदान, पताही में लगेगा। 21 मई 2025 को बाबा बागेश्वर का प्रस्थान मुजफ्फरपुर से होगा।
प्रशासन है तैयार
प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस बल की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, आपदा प्रबंधन इकाइयाँ भी तैयार की जा रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें