मुजफ्फरपुर। बिहार की बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राम कुमार सिंह एक छात्र का गला दबाते और उसे धक्का देकर बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं।
परीक्षा कराने की मांग पर भड़के प्रोफेसर
जानकारी के मुताबिक, पीजी सत्र 2023–25 के छात्र मुकेश कुमार शर्मा परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय से चौथे सेमेस्टर की परीक्षा जल्द आयोजित करने की मांग की। छात्र का कहना था कि परीक्षा में देरी की वजह से वे लोग स्टेट का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं और भविष्य अधर में लटक गया है। छात्र ने शिकायत रखते हुए कहा—अगर परीक्षा समय पर हो जाती तो हम लोग स्टेट का फॉर्म भर पाते। इस पर परीक्षा नियंत्रक गुस्से में आ गए और छात्र को बाहर जाने का आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने आपा खो दिया और छात्र का गला पकड़कर जोर से धक्का दे दिया।
सीढ़ी से धकेलने की कोशिश का आरोप
पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया कि परीक्षा नियंत्रक ने उसे सीढ़ी से नीचे फेंकने की भी कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला और बड़ी अनहोनी टल गई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्र रोते हुए कह रहा है सर, मार दीजिए लेकिन परीक्षा ले लीजिए।
वायरल वीडियो से मचा बवाल
इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। कई लोग विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली और शिक्षकों के बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं। यहां तक कि कुछ शिक्षक भी परीक्षा नियंत्रक के व्यवहार से असहमत दिखे।
विश्वविद्यालय की साख पर सवाल
घटना के बाद बीआरएबीयू की साख पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि पढ़ाई और परीक्षा व्यवस्था की गड़बड़ियों का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा जगत से जुड़े लोग मानते हैं कि एक शिक्षक द्वारा छात्र पर हाथ उठाना न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि यह पूरे संस्थान की छवि धूमिल करता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें