कुमार उत्तम /मुजफ्फरपुर। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। यह हादसा रविवार देर शाम सोनबरसा रोड पर हुआ जब दोनों भाई पटना से अपने गांव लौट रहे थे। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। मृतक भाइयों की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला निवासी मिथिलेश कुमार (25 वर्ष) और विकास कुमार (38 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों भाई घर निर्माण से जुड़े काम करते थे और दुर्गा पूजा के मौके पर अपने घर लौट रहे थे। बाइक से पटना से मुजफ्फरपुर आने के दौरान सोनबरसा रोड पर फॉर्च्यूनर ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर ही मौत, फॉर्च्यूनर फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती आरोपी फॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो चुका था।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सूचना मिलने के बाद 112 मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेजा।
शोक में डूबा परिवार, पुलिस तलाश में जुटी
इस हृदयविदारक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। घर में दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही थी लेकिन अब वहां सन्नाटा पसरा है। पुलिस ने अज्ञात फॉर्च्यूनर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें