कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। शहर के सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक साइकिल चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति स्क्रू ड्राइवर की मदद से साइकिल का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। साइकिल कोर्ट में कार्यरत एक कर्मपदाज की बताई जा रही है।

लोगों ने किया हंगामा, हुई पिटाई

जैसे ही आसपास मौजूद लोगों की नजर चोर पर पड़ी उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया। चोरी की कोशिश करते देख गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। कुछ देर के लिए कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।

पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना

घटना की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और चोर को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर कोर्ट परिसर स्थित हाजत में ले गए। वहां उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम अजीत कुमार, पिता गनोड़ साह बताया। वह मुजफ्फरपुर जिले के दादर का रहने वाला है।

पहले भी कर चुका है चोरी

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि अजीत कुमार इससे पहले भी सिविल कोर्ट परिसर के बैठने वाले शेड के पास से एक कोर्ट कर्मी की साइकिल चोरी कर चुका है। इसी कारण से कोर्ट के लोग पहले से सतर्क थे।

नगर थाना भेजा गया

पूछताछ के बाद 112 नंबर मोबाइल पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया गया जहां से उसे नगर थाना भेज दिया गया। आरोपी के पास से एक साइकिल बरामद की गई है हालांकि उसके कुछ पुर्जे बदले हुए पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।