कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। शहर के कोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने अधिवक्ता राजू शुक्ला पर अचानक हमला कर दिया। घटना नया वकालतखाना के ग्राउंड फ्लोर स्थित चेम्बर नंबर 19A के बाहर हुई, जहां वे सुनवाई के बाद धूप में बैठे थे। हमले में अधिवक्ता के सिर में गंभीर चोट आई और उनका सिर फट गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
चेम्बर में घुसकर निकला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी पहले चेम्बर के अंदर गया, लेकिन पूछने पर कोई जवाब दिए बिना बाहर निकल गया। कुछ दूरी जाने के बाद वह वापस लौटा और अचानक अधिवक्ता राजू शुक्ला पर हमला कर दिया। घटना के दौरान उन्होंने कहा मुझे पूरा मुजफ्फरपुर जानता है। इस बयान ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है।
अधिवक्ता बोले, किसी से नहीं है दुश्मनी
मुजफ्फरपुर बार एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारी महासचिव और क्रिमिनल लॉयर राजू शुक्ला ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है, न ही वे आरोपी व्यक्ति को पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि बस यह पूछने पर कि वह उनके चेम्बर में क्यों गया, आरोपी ने बिना कारण उन पर हमला कर दिया। पुलिस आरोपी की पहचान और हमले के पीछे की मंशा की जांच में जुटी है। घटना के बाद अधिवक्ताओं में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी देखी गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


