कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। जिले में किसानों के निबंधन एवं ई-केवाईसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए 2 से 6 फरवरी तक विशेष महा-अभियान चलाया जाएगा। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंडों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

प्रतिदिन 2000 निबंधन का लक्ष्य

डीएम ने सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों को कैंप मोड में कार्य करने का निर्देश दिया है। अभियान के दौरान प्रतिदिन कम से कम 2000 किसानों का निबंधन सुनिश्चित करना होगा। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े कम से कम 50 प्रतिशत किसानों का निबंधन अनिवार्य रूप से कराने का लक्ष्य तय किया गया है।

प्रखंडवार प्रदर्शन की समीक्षा

जिले में अब तक 1,56,131 किसानों का निबंधन और 3,21,462 किसानों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। पारू, कुढ़नी, मीनापुर, बरूराज और सरैया का प्रदर्शन बेहतर रहा, जबकि मुरौल, बंदरा, मुसहरी, साहेबगंज, कांटी और कटरा को सुधार के निर्देश दिए गए।

पीएम किसान पर विशेष फोकस

जिले में पीएम किसान से 3,59,827 किसान जुड़े हैं, जिनमें 95,944 का निबंधन और 2,39,451 का ई-केवाईसी हो चुका है। शेष किसानों को जोड़ने के लिए यह अभियान निर्णायक माना जा रहा है।

किसानों से अपील

किसान पोर्टल, सीएससी या पंचायत शिविर में जाकर निबंधन करा सकते हैं। डीएम ने कहा कि निबंधन से योजनाओं का सीधा लाभ, पारदर्शिता और फर्जीवाड़े पर रोक सुनिश्चित होगी।