मुजफ्फरपुर। जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर मिश्रौलिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगाने की कोशिश की, जिसमें पिता समेत तीन बेटियों की मौत हो गई जबकि दो बेटे किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। एक ही परिवार में चार मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतक की पहचान अमरनाथ राम (40) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रविवार की रात अमरनाथ ने अपनी तीन बेटियों राधा कुमारी (11), राधिका (9) और शिवानी (7) के साथ घर के अंदर फांसी लगा ली। सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पत्नी की पहले हो चुकी है मौत

परिजनों के अनुसार अमरनाथ की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अकेले ही बच्चों की देखभाल कर रहे थे। घर में वही एकमात्र कमाने और संभालने वाले थे। अमरनाथ ने अपने दो बेटों शिवम कुमार (6) और चंदन (4) को भी फांसी लगाने के लिए कहा था, लेकिन दोनों बच्चे बच गए।

बेटे ने बताई आप बीती

बचे हुए बेटे शिवम ने बताया कि रविवार रात पूरे परिवार ने साथ में खाना खाया था। खाने में अंडे की भुजिया, आलू-सोयाबीन की सब्जी और चावल था जिसे बड़ी बहन ने बनाया था। रात में पिता ने सभी बच्चों को जगाया। शिवम उस समय मोबाइल देख रहा था।

बाहर निकलकर शोर मचाया

शिवम के मुताबिक पिता ने मां की साड़ी से सभी बच्चों के गले में फंदा डालकर ट्रंक पर चढ़ाया और छत से लटका दिया। इसके बाद कूदने को कहा गया। तीनों बहनें पिता के साथ कूद गई। शिवम ने दर्द होने पर फंदा ढीला किया और खुद को बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसने छोटे भाई चंदन को भी बचाया और घर से बाहर निकलकर शोर मचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।