कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने मंगलवार को जिला के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया और शराब बेचने तथा पीने के आरोप में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया।
अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी
अधिकारियों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान 8 लोगों को शराब बेचने और दो को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में विजय कुमार ठाकुर, विक्की कुमार, मनीष कुमार, विवेक कुमार, सुजल, आयुष कुमार, वासुदेव कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं। ये सभी कथित रूप से शराब की अवैध बिक्री में संलिप्त थे।
10 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों को बुधवार को मुजफ्फरपुर के मद्य निषेध कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए 8 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर भेजा गया। वहीं शराब पीने के आरोप में पकड़े गए दो व्यक्तियों को अदालत ने फाइन जमा कराने के बाद छोड़ने का निर्देश दिया।
सख्ती से लागू किया जा रहा कानून
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है। सभी अनुमंडल और थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। विभाग के अनुसार, कई क्षेत्रों से लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद विशेष अभियान चलाया गया।
शराब माफियाओं में हड़कंप
इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने स्पष्ट किया है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। आम लोगों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की शराब बिक्री या तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
नशा मुक्त अभियान
बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून लागू कर रखा है जिसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई राज्य सरकार के नशा मुक्त बिहार अभियान का हिस्सा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें