मुजफ्फरपुर। शहर में नए साल का स्वागत लोगों ने धार्मिक आस्था के साथ किया। उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में सुबह से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा। मंदिर परिसर से लेकर सरैयागंज टावर चौक तक करीब 2 किलोमीटर लंबी कतार में श्रद्धालु दर्शन के लिए खड़े दिखाई दिए। ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा भक्त सुबह से ही कतार में डटे रहे। पूरे क्षेत्र में बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ वातावरण भक्तिमय बना रहा।
सुबह 3 बजे खुला पट
मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक पाठक ने बताया कि नए साल के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक है। महासिंगार के बाद मंदिर का पट सुबह 3 बजे भक्तों के लिए खोल दिया गया। दर्शन की व्यवस्था दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी इसके बाद दो घंटे के लिए पट बंद रहेगा और दोपहर 2 बजे से देर रात तक दर्शन फिर शुरू होंगे। अनुमान है कि दिनभर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी से निगरानी
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए है। अलग-अलग प्वाइंट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है जबकि करीब 100 स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सहायता में लगे हैं। नगर डीएसपी-1 सुरेश कुमार स्वयं व्यवस्था पर निगरानी रख रहे हैं। सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग, रोशनी, सफाई और पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि दर्शन सुगम और सुरक्षित हो सके। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अनुशासन बनाए रखें और कतार व्यवस्था का पालन करे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


