मुजफ्फरपुर/उत्तम कुमार। मुजफ्फरपुर–हाजीपुर मुख्य मार्ग पर मधौल के ठीक पास रविवार को ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने सड़क हादसों की भयावह तस्वीर एक बार फिर सामने ला दी। पटना नंबर की एक कार (BRQ 1HV 9845) को तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार हवा में उछलती हुई कई मीटर दूर जा गिरी। चीख-पुकार मची तो राह चलते लोग थम गए लेकिन ट्रक चालक घटना के तुरंत बाद फरार हो गया।

टक्कर इतनी भीषण कि कार के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो चुका था और अंदर बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में फंसे हुए थे। कई लोगों की हालत देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वे जिंदा कैसे बचे।

एम्बुलेंस और 112 पुलिस का इंतजार समय बर्बाद कर सकता था। यह समझते ही स्थानीय लोगों ने बिना देर किए खुद मोर्चा संभाला। किसी ने ऑटो रोका किसी ने घायलों को संभाला- टूटे शीशे और लहूलुहान हालात के बीच लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर घायलों को बाहर निकाला।

ऑटो में लटककर पहुंचे मेडिकल कॉलेज

एंबुलेंस नहीं आई तो लोगों ने चारों घायलों को एक ऑटो में लिटाकर मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज भेजा। हालत इतनी गंभीर थी कि कुछ लोग रास्ते में ऑटो से लटके हुए सहारा दे रहे थे ताकि घायलों को झटका न लगे। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।