मुजफ्फरपुर। जिले के बरौनी हाईवे पर मंगलवार को मंझौलिया चौक के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक जाम में खड़े दूसरे ट्रक से पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे खड़े दो टैंकर भी आपस में भिड़ गए। इस भीषण टक्कर में गया जिला निवासी ट्रक चालक प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और करीब 2 घंटे तक ट्रक के केबिन में फंसा रहा।

चालक को केबिन काटकर​ बाहर निकाला

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गैस कटर के जरिए केबिन को काटकर घायल चालक को बाहर निकाला गया। उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

चार गाड़ियों को भारी नुकसान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय हाईवे पर पहले से जाम लगा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और सामने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। आगे खड़े दो टैंकर भी एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे चार गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ।

हाईवे पर यातायात बहाल

सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया और यातायात को सुचारू करने में जुट गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो सका।

हादसे की जांच की जा रही

इस दौरान भीषण गर्मी में जाम में फंसे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग पानी और छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए। पुलिस ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।

जाम और दुर्घटनाएं आम बात

इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन जाम और दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके समाधान के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें