कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। जिला स्थित सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुरुवार को ध्वजारोहण और परेड के बीच मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय सिंह का भाषण चल रहा था, तभी स्काउट एंड गाइड में शामिल 7 बच्चियां अचानक धूप और गर्मी से बेहोश हो गईं।

लड़कियां मंच के सामने खड़े-खड़े ही बेहोश

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब कार्यक्रम का आधा हिस्सा पूरा हो चुका था और उपमुख्यमंत्री अपना संबोधन दे रहे थे। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण स्काउट एंड गाइड की बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक-एक करके करीब सात लड़कियां मंच के सामने खड़े-खड़े ही बेहोश हो गईं।

तुरंत स्थिति संभाली

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल टीम ने तुरंत स्थिति संभाली। बेहोश हुई बच्चियों को एंबुलेंस की मदद से मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चियों की हालत में सुधार हुआ और उन्हें घर भेज दिया गया, जबकि कुछ का इलाज जारी रहा।

अस्पताल में चलता रहा इलाज

बेहोश हुई सात लड़कियों में पांच प्रभात तारा स्कूल की छात्राएं थीं। इनमें बड़ा सुमेर की रहने वाली फिजा अनवर और शगुफ्ता अली, साथ ही गुड़िया कुमारी, खुशी कुमारी और एक अन्य छात्रा शामिल थीं। इसके अलावा, दो बच्चियां अन्य स्कूलों से थीं। फिजा अनवर की हालत गंभीर होने के कारण शाम 6 बजे तक उनका इलाज अस्पताल में चलता रहा।

थकावट और डिहाइड्रेशन का शिकार

फिजा अनवर के परिजनों ने बताया कि प्रभात तारा स्कूल की ये सभी छात्राएं स्काउट एंड गाइड टीम में शामिल होकर सुबह से ही मैदान में खड़ी थीं। तेज धूप और उमस के कारण बच्चियां थकावट और डिहाइड्रेशन का शिकार हो गईं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें