कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर/ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 का आयोजन मुजफ्फरपुर जिले में 2 से 13 फरवरी तक किया जाएगा। जिले के 81 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में कुल 58,344 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

समय पालन और प्रवेश

प्रत्येक दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में कम से कम 30 मिनट पूर्व प्रवेश करना अनिवार्य है। विलंब से आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

प्रवेश पत्र व पहचान

केवल वैध प्रवेश पत्र और फोटोयुक्त पहचान पत्र रखने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

जूता-मोजा व सघन तलाशी

परीक्षार्थियों को जूता और मोजा पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी की व्यवस्था होगी। महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला कर्मचारियों द्वारा की जाएगी।

वीक्षकों और दिव्यांग सुविधा

परीक्षा कक्ष में वीक्षकों को प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच सुनिश्चित करनी होगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुतिलेखक और अतिरिक्त समय की सुविधा उपलब्ध होगी।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंध

सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फोटोस्टेट, कॉपियर आदि का प्रयोग वर्जित रहेगा। उल्लंघन पर केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

निगरानी और नियंत्रण कक्ष

सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से सतत निगरानी की जाएगी। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा। अनुमंडल अधिकारी विधि-व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था और अपील

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने की अपील की।